Breaking News

 केंद्र सरकार ने मंगलवार को केजरीवाल सरकार के 9 सलाहकारों को हटाया !

नई दिल्ली :  केंद्र सरकार ने मंगलवार को केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए उनके 9 सलाहकारों को हटा दिया है. जिन लोगों को हटाया गया है उनमें मनीषया की शिक्षा सलाहकार आतिशी मर्लिना, वित्त सलाहकार राघव चड्ढा, मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश के साथ-साथ अमरदीप तिवारी, रजत तिवारी, राम कुमार झा, समीर मल्होत्रा, प्रशांत सक्सेना और दिनकर अदीब जैसे नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि राघव चड्ढा एक रुपये प्रति महीने के वेतन पर दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार थे. वहीं सलाहकारों को हटाए जाने को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से दलील दी गई है कि जिन पदों पर इन लोगों की नियुक्ति की गई थी वो मंज़ूर पद नहीं थे और इनकी मंज़ूरी केंद्र सरकार से नहीं ली गई थी.साथ ही मंत्रालय ने कहा कि सर्विसेज विभाग केंद्र सरकार के तहत आता है इसलिए दिल्ली की चुनी हुई सरकार ये नियुक्ति नहीं कर सकती. लिहाज़ा इन सभी नियुक्ति को रद्द किया गया है. वहीं आप सूत्रों के मुताबिक आतिशी मर्लिना शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही थी, इसलिए सिर्फ़ आतिशी को रोकने और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम ना हो इसलिए ही आतिशी मर्लिना समेत सभी सलाहकारों को हटाया गया है.

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार को लेकर कड़े फैसले लिए हों.

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...