
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है। आज उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी के तहत वो अभी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया।
इसके बाद वो अपनी पत्नी मेलेनिया ट्रंप के साथ राजघाट पहुंचे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि अर्पित की। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी बाद में मीडिया को बताएंगे कि दोनों के बीच रक्षा, व्यापार और दूसरे मुद्दों पर क्या बातचीत हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- यह देखकर बड़ा गर्व हुआ कि मेरे स्वागत में हजारों लोग एकत्रित हुए, लोग आपसे प्यार करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निमंत्रण पर भारत आने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया हैदराबाद हाउस में संपन्न हुई पीएम मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता। दोनों ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat