
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आज 15 नवंबर को महान सपूत, महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुण्डा को नमन करते हुए आदिवासी परंपरा के गौरवमान दिवस को ” जनजातीय गौरव दिवस ” [ केन्द्र सरकार द्वारा घोषित ] के रूप में मनाया जा रहा है। महान क्रांतिकारी बिरसा मुण्डा की परंपरा के अनुरूप उत्तर रेलवे ने भी आज नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस में ” जनजातीय गौरव दिवस ” मनाया।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक, शोभन चौधुरी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसी तरह के आयोजन उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों एवं कारखानों में भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर समस्त विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat