
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को रिलीज होगी। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म जर्सी की रिलीज को पोसपोन करने के बारे में बताते हुए निर्माता अमन गिल ने कहा, एक टीम के रूप में हमने जर्सी में अपना खून-पसीना और आंसू बहाए हैं। हम चाहेंगे कि हमारी प्यारी फिल्म आप सभी तक पहुंचे। इसी लिए अब जर्सी 22 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी।
गौतम तिन्ननुरी के निर्देशित फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर दो अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद के साथ अपने तीन दशक के बाद क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लेता है और अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए उसको जर्सी गिफ्ट करता है। फिल्म ‘जर्सी’ फिल्म इसी नाम की तमिल स्पोर्टस ड्रामा फिल्म का रीमेक है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat