Breaking News

नहीं बख्शे जाएंगे दंगाई, चिह्नित किए गए उपद्रवी- मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर रामनवमी के अवसर पर कथित पथराव के बाद उपद्रव के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि उपद्रवी चिह्नित कर लिए गए हैं और सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की उपद्रवियों से ही वसूली की जाएगी।

श्री चौहान ने एक बयान में कहा कि राज्य में कल रामनवमी का पर्व पूरे उत्साह से मनाया गया, लेकिन खरगोन में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उसमें उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर इतनी कठोरतम कार्रवाई होगी, जो उदाहरण बन जाएगी। उन्होंने कहा कि उपद्रवी चिह्नित कर लिए गए हैं।

जिन्होंने पथराव करते हुए सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, पूरे नुकसान की वसूली भी उनसे होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान वसूली से जुड़ा अधिनियम पारित हो चुका है, अब क्लेम ट्रिब्यूनल गठित किया जा रहा है। पूरे नुकसान का आंकलन कर वसूली की जाएगी।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...