
अशाेक यादव, लखनऊ। पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर निजी क्षेत्र के पेंशनर रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने निजी पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये प्रति माह किये जाने की मांग उठाई।
इसके साथ ही मंहगाई भत्ता व मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई। गृह मंत्री को बताया गया कि निजी क्षेत्र के पेंशनर देश भर में अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, पर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रक्षा मंत्री ने इस प्रकरण में प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी, मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर, प्रांतीय संगठन मंत्री पीके श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष उमाकांत सिंह, आरएन द्विवेदी, सुभाष चौबे, रवि गुप्ता व राजेंद्र तिवारी शामिल थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat