
लखनऊ। बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज का ब्रैंड न्यू सॉन्ग मेरे अंगने में रिलीज हो गया है। इसमें आसिम रियाज के साथ बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिज नजर आ रही हैं। होली के इस पार्टी नंबर को गाया है नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने।
ये सॉन्ग अमिताभ बच्चन के हिट सॉन्ग मेरे अंगने का रीक्रिएशन का है. जिसे तनिष्क बागची ने होली की थीम पर रीक्रिएट किया है। ये सॉन्ग रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में था।
इसकी खास वजह जैकलीन फर्नांडिज की मौजूदगी या होली सॉन्ग होना नहीं था। बल्कि लोगों के चहेते बिग बॉस स्टार आसिम रियाज का पहला म्यूजिक वीडियो होना था।
लेकिन हैरानी की बात ये है इस गाने में हैंडसम हंक आसिम रियाज की महज कुछ ही झलकियां दिखी हैं। सॉन्ग प्रमोट आसिम के नाम पर किया गया। लेकिन गाने में आसिम ही नहीं दिखते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat