ब्रेकिंग:

भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 6000 पार, 169 की मौत

अशोक यादव, लखनऊ। भारत में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, और गुरुवार शाम तक 591 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6000 के पार हो गई है।

कोविड-19 महामारी से बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 169 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 6000 मामलों में से 5281 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 478 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

इसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया, “अब तक 1,30,000 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 5,734 नमूनों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट दर 3-5% के बीच है। इसमें पर्याप्त बढ़ोतरी नहीं हुई है। 8 अप्रैल को हमने 13,143 नमूनों का टेस्ट किया था।”

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com