जौनपुर : एक गांव के युवक ने बड़े भाई की पत्नी का देह व्यापार के दलालों से दो लाख में सौदा कर दिया। वह मंगलवार को भाभी को बहला फुसलाकर बेचने वाला था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि उसका देवर दिल्ली में काम करता है। जबकि पति यहां एक फैक्ट्री में काम करता है। देवर एक पखवारे से घर आया है। महिला ने बताया कि 22 अगस्त को देवर दौलतिया मंदिर पर जन्माष्टमी दिखाने के बहाने उसे इटहरा गांव के पास हाईवे पर ले गया। वहां बाइक से मिले तीन युवकों ने उससे कहा कि तुम्हारी भाभी का सौदा हो जाएगा। 
इसके बाद तीनों खरीदने बेचने की बात एक दूसरे से करने लगे और मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया। महिला का आरोप है कि उसे शंका हुई लेकिन वह उस समय चुप रही। उसके बाद देवर उसे लेकर घर आया और कहा कि मंगलवार की सुबह नौ बजे रानीगंज पावर हाउस प्रतापगढ़ चलना है। मैं आपको मालामाल कर दूंगा। महिला ने यह जानकारी पति को दी। इसके बाद पत्नी को लेकर मंगलवार को वह थाने पहुंचा और घटना की जानकारी एसओ अनिल सिंह को दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय का कहना है कि पूछताछ में मामला सही पाए जाने पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat