उरई/जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने बड़े भाई पर मां की हत्या और उनकी जायदाद, जेवरात व नगदी हड़पने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि घटना में आरोपी भाई की पत्नी व बेटा भी शामिल हैं। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद आरोपों की सत्यता सामने आ सकेगी। कोतवाली के कोंच रोड निवासी राजकुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई करन सिंह को उसके नाना ने गोद ले लिया था। राजकुमार के मुताबिक विगत दिनों करन और उनकी पत्नी निर्मला उसकी मां कमला देवी को अपने घर ले गए थे। कहा था कि कुछ दिन हम लोग भी मां को अपने साथ रखेंगे।
कुछ दिन बाद करन के घर में मां की मौत हो गई। करन ने इसकी जानकारी उसे नहीं दी। गुपचुप तरीके से परासन गांव में मां का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि करन और निर्मला जब मां को ले गए थे, तब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य थीं। आरोप है कि आरोपी भाई, भाभी और उनके बेटे धनंजय ने मां की संपत्ति, बैंक में जमा रकम और जेवरात भी हड़प लिया। आरोपियों ने कमला की संपत्ति के लालच में हत्या की है। राजकुमार के मुताबिक उसने मां की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उसने न्याय पाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने करन, उसकी पत्नी व बेटे पर रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक दंपति और उसके बेटे पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छोटे ने बड़े भाई व उसकी पत्नी, बेटे पर लगाया मां को मारने का आरोप
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat