अमरोहा-लखनऊ: क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हशीन जहाँ के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है। रविवार को शमी के घर पहुंचीं हसीन जहां ने साफ संकेत दिए हैं कि वह फैमिली को बचाना चाहती हैं लेकिन इसके लिए शमी को उनकी कुछ शर्तें माननी होंगी।
हसीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके आने का मकसद अपने परिवार को टूटने से बचाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा उनके घर पर हक है और मैं उनकी बीवी हूं। साथ ही हसीन ने कहा कि वह रिश्ता निभाना चाहती हैं और उनको माफी मांगनी चाहिए।
रविवार को जब हसीन जहां यहां पहुंचीं, तो घर में ताला लगा मिला। इसके बाद उन्होंने शमी के ताऊ के यहां अपना सामान रखा है। हसीन जहां के साथ उनकी बेटी और वकील भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए हसीन ने कहा, ‘मेरी बच्ची धूप में दौड़ रही है। मैं यहां सामने के घर में बैठी हुई हूं। मेरा घर होते हुए मेरा अधिकार होते हुए ये लोग मेरे साथ किस तरह का बर्ताव कर रहे हैं आप देख सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हाल में यह रिश्ता टूटने नहीं दूंगी। इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े। लेकिन शमी ने जो गलती की है, उस गलती का एहसास करके उसे माफी मांगनी चाहिए। उन्हें हर हाल में माफी मांगनी होगी और जिस दिन वह माफी मांग लेगा मेरा घर बच जाएगा। मैं घर नहीं टूटने दूंगी और मैं अपना अधिकार नहीं छोड़ूंगी।’
हसीन जहां ने मीडिया पर खुद को विलेन बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उसकी गलती को छिपा कर मीडिया ने एकतरफा मुझे विलेन बना दिया। हालांकि अल्लाह भी गवाह है, गांव के लोग भी गवाह हैं, मेरे घरवाले भी गवाह हैं, मेरे फ्रेंड सर्कल के लोग भी गवाह हैं कि मेरा कोई गुनाह नहीं है। एक न दिन यह साबित हो ही जाएगा।’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat