Breaking News

श्रीनगर: ईडी ने की छापेमारी

श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 20 करोड़ रुपए से जुड़े हवाला तथा कथित तौर पर आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में आज श्रीनगर में कई स्थानों पर छापेमारे की। ईडी के इस अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी शेख असीक अहमद के खिलाफ उनके आवास और उनसे जुड़े कम से कम 3 परिसरों में छोपमारी की।


उन्होंने कहा कि अहमद नगर स्थित शेख के आवास और श्रीनगर में अल खुदाम टूर्स एंड ट्रेवल्स कंपनी में छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने राज्य पुलिस की मदद से ये छापेमारी की। ईडी को हवाला तथा अन्य गैरकानूनी लेनदेन के जरिए आतंकवाद को धन मुहैया करवाए जाने की आशंका है।

Loading...

Check Also

संवेदनशील सीएम धामी के नेतृत्व में सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, सभी मजदूर सुरक्षित

टनल में फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम लाने लगी है रंग सुनील तिवारी, देहरादून ...