महिला ने बताया, ‘कपड़े उतरवाने के बाद उसने मुझे लेटने के लिए कहा और मेरे प्राइवेट पार्ट पर गोंद लगा दी। मैं लगातार रोती रही और उससे रुकने की मिन्नतें करती रही, लेकिन उसने मेरी बिल्कुल परवाह नहीं की।’ महिला ने बाद में गोंद हटाने की कोशिश की, लेकिन उसे डर है कि अब वो दोबारा कभी सेक्स नहीं कर पाएगी। इस घटना के बाद से आरोपी लापता है। महिला को डर है कि उसका पति कभी भी वापस आकर उसकी गर्दन काट सकता है।
इस आदमी को शक था कि उसकी पत्नी ने एक दिन अपने रिश्तेदार के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसी का बदला लेने के लिए उसने शर्मसार कर देने वाली करतूत को अंजाम दिया। उसने अपनी 40 वर्षीय पत्नी को बेडरूम में देखा और उसे चाकू की नोंक पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। महिला ने बताया, ‘वो पहले भी एक बार मेरा हाथ काटने की कोशिश कर चुका था। इसलिए मैं बहुत डरी हुई थी और उसने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने कपड़े नहीं उतारे तो वह मेरा सिर उड़ा देगा।’