Breaking News

सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि मामले की सुनवाई 11 को

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई 11 अगस्त को करेगी । सुप्रीम कोर्ट के सर्कुलर के मुताबिक ये मामला तीन सदस्यीय बेंच के समक्ष दो बजे सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाएगा।

आपको बता दें कि 21 जुलाई को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले की जल्द सुनवाई पर राजी हो गया था।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील सुप्रीम कोर्ट में सात साल से लंबित है और उन पर जल्द सुनवाई की जानी चाहिए।

स्वामी ने कहा कि उस स्थान पर बिना किसी परेशानी के पूजा अर्चना के उनके अधिकार के पालन के लिए उन्होंने पहले भी अलग से एक याचिका दायर की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2010 में अपने आदेश में अयोध्या के 2.77 एकड़ विवादित क्षेत्र को तीन भागों में बांटने का आदेश दिया था। तीन जजों की बेंच ने बहुमत के आदेश में कहा था कि उक्त भूमि को तीन पक्षकारों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बांट दिया जाए।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...