ब्रेकिंग:

एस बी पब्लिक स्कूल एवं अवध पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से आर्ट प्रतियोगिता पर किया कब्जा प्रतियोगिता का आयोजन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ । एस बी पब्लिक स्कूल एवं अवध पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से आर्ट प्रतियोगिता पर किया कब्जा प्रतियोगिता का आयोजन अवध एजुकेशनल वेल्फेयर सोसाइटी ने किया था जिसमें मुख्य अतिथि आगरा विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र नेता सत्येंद्र कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुशवाहा अध्यक्षता रणविजय मौर्य के द्वारा की गई। प्रतियोगिता का आयोजन अवध एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र यादव ने किया। विद्यालय के कक्षा दो से आठ तक के तक्षशिला, नालंदा, अवंतिका और वैशाली सदन के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक का विकसित करना रहा। जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों ने अपनी कलात्मकता एवं ज्ञान के आधार पर चित्रों में रंग भरे। छात्रों ने प्राकृतिक चित्रण एवं अन्य विषय का चुनाव करके सुंदर चित्र प्रस्तुत किए। प्रतियोगियों का मूल्यांकन चित्र रचना, सजावट, स्वच्छता, विषयानुकूलता एवं समय सीमा के आधार पर किया गया। रण विजय मौर्य ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा विजेता छात्रों को बधाई दी उन्होंने कहा कि चित्र कला जीवन का एक पहलू है। जीवन के हर क्षेत्र में कला विद्यामान है। अतः किसी भी कार्य को कलापूर्ण ढंग से करना चाहिए।जानवी शर्मा , सपना कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया , सोनाली तथा दिव्या द्वितीय स्थान एवं गरिमा गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com