
अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार दो दिन के साप्ताहिक लाॅकडाउन में राहत देने का ऐलान किया है। 8 और 9 अगस्त को निजी व सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगी। यह राहत बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते दी जा रही है।
इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी आज निर्देश जारी कर दिए। यह पहली परीक्षा है जो लाॅकडाउन के बाद और कोरोना संकट के बीच आयोजित होने जा रही है।
अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को इस बार लाॅकडाउन में छूट का ऐलान किया है। परीक्षार्थियों को यात्रा के समय पुलिस और प्रशासन को अपने परिचय पत्र, प्रवेश पत्र आदि दिखाना होगा।
इस परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है। लविवि ने 4 अगस्त को इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए तमाम निर्देश दिए थे।
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 73 जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा में 4 लाख 31 हजार 904 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षार्थियों के मन में कुछ भय भी देखा जा रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat