अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेन्ट, उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसिएशन चेयरमैन विराज सागर दास ने पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशुतोष टंडन उर्फ ‘गोपाल जी’ के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। विराज सागर दास ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 आशुतोष टंडन जी द्वारा अपने राजनीतिक जीवन में राजधानी के विकास और सामाजिक कार्यों के लिए जो उल्लेखनीय योगदान दिया गया है उसे कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उनके निधन से राजधानी ने एक सच्चा जनसेवक खो दिया है।
आशुतोष टंडन उर्फ ‘गोपाल जी’ के निधन पर विराज सागर दास ने हार्दिक संवेदना व्यक्त की
Loading...