क्राइस्टचर्च: अपने विनम्र व्यवहार व खास व्यक्तित्व से पूरी दुनिया का दिल जीतने वाली न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने क्राइस्टचर्च के एक सुपरमार्केट में ऐसा काम किया कि लोग दंग रह गए। यहां उन्होंने एक ऐसी मां की मदद की, जो अपना पर्स घर भूल आई। महिला अपने दो बच्चों को लेकर शॉपिंग करने आई थी। उसने सुपरमार्केट से किराने का सामान लिया और लाइन में लगकर जब बिल चुकाने के लिए पहुंची तो उसने देखा कि वह अपना पर्स भूल आई है। वह परेशान होने लगी, तभी उसके पीछे खड़ी प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने आगे आकर उनका बिल चुका दिया। महिला की दोस्त हेलेन बर्नेस ने इस वाकये को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि मेरी दोस्त अपने दो बच्चों को लेकर शॉपिंग करने आई थी। वह अपना पर्स भूल गई थी।
लाइन में पीछे खड़ी प्रधानमंत्री जेसिंडा ने आगे आकर इस तरह बिल चुकाया, जैसे कि हम अपनी दोस्त से प्यार ही नहीं करते या हम बिल नहीं चुका सकते। गुरुवार सुबह भी मीडिया में इसकी काफी चर्चा रही और हर तरफ प्रधानमंत्री की तारीफ हुई। ऐसे में एक रिपोर्टर ने जब जेसिंडा से मामले को कन्फर्म किया, तो उन्होंने बताया कि यह वाकया सही है। जेसिंडा ने कहा कि उन्होंने उस महिला की मदद सिर्फ इसलिए की, क्योंकि वह भी एक मां थी। न्यूजीलैंड हैराल्ड ने बगैर नाम बताए महिला के हवाले से लिखा, मैं लाइन में खड़ी थी और प्रधानमंत्री मेरे पीछे ही थीं, यह मेरे लिए चैंकाने वाला था। वे एकदम आगे बढ़ीं और उन्होंने मेरे किराने के सामान का बिल चुका दिया, क्योंकि आप अपने दो बच्चों के साथ शॉपिंग करने आए और अपना पर्स घर भूल गए हो।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat