
लखनऊ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सात मार्च को अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद संजय राउत गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले हैं। संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरेे को लेेकर बात की। इसके बाद संजय राउत अयोध्या निकल गए। संजय राउत तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे हैं।
महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद उद्धव ठाकरे की वह पहली अयोध्या यात्रा होगी। उद्धव ठाकरे सात मार्च को पहले रामलला के दर्शन कर श्रीराम का आशीर्वाद लेंगे। इसके सरयू नदी के घाट पर आरती में भी शामिल होंगे।
वहीं इस यात्रा को लेकर संत समाज में नाराजगी है। संत उद्धव ठाकरे की यात्रा को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।
आप बताा दें कि इससे पहले जून 2019 में उद्धव ठाकरे अयोध्या आए थे और भगवान राम की पूजा अर्चना की थी। उस समय तो उनके साथ शिवसेना के 18 सांसद भी थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat