
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक हो गया। हैकर्स ने सीएम ऑफिस के ट्विटर @CMOfficeUP का सबसे पहले बायो और फिर प्रोफाइल पिक्चर चेंज कर दी। करीब 12:34 बजे रात को ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद हैकर्स ने 50 से ज्यादा नए पोस्ट किए। आधी रात सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने की सूचना मिलते ही प्रशासन में तहलका मच गया।
हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर में एक एनिमेटेड फोटो लगा दी। इसके बाद बायो से जहां ‘ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश’ लिखा था। को-फाउंडर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया।
CMO का ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद तुरंत साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई और 25 मिनट बाद 1.10 बजे हैंडल को रिस्टोर किया गया। इसमें सबसे पहले प्रोफाइल में सीएम योगी की फोटो को लगाया गया। उसके बाद बायो को अपडेट किया गया। फिर हैकर्स द्वारा किए गए सारे ट्वीट डिलीट किए गए।
एक्सपर्ट का कहना है कि अभी आंशिक रिस्टोर किया गया है। फिर से सारे ट्वीट नजर आए। इसके लिए एक्सपर्ट की टीम काम कर रही है। इस मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई है।
इस केस में यूगी सरकार ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को हैक करने का प्रयास किया गया था। इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे। जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat