ब्रेकिंग:

सिंध में मक्खियों की भरमार, विधानसभा में मांगी जा रही है विशेष दुआएं

कराची: पाकिस्तान के प्रांत सिंध में लोग मक्खियों के आतंक से परेशान हैं. नौबत यहां तक पहुंच गई कि मामला न केवल विधानसभा में उठा बल्कि इन मक्खियों से मुक्ति के लिए विशेष दुआ कराई गई. अखबार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि विधायक नुसरत सहर अब्बासी ने कहा कि जिस तरह सरकार की तरफ से बयान दिया गया कि बारिश आती है तो पानी आता ही है, ऐसे ही यह बयान भी दिया जाए कि जब बारिश आती है तो मक्खियां भी आती हैं. कराची से कश्मोर तक, राज्य में हर जगह मक्खियों ने जीना मुहाल कर दिया है.

इनके खात्मे के लिए विधानसभा अध्यक्ष दुआ कराएं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य विधायक राणा अनुसार ने कराची में मक्खियों के आतंक की शिकायत की और इनसे निपटने के लिए विशेष दुआ कराने की गुजारिश की. जबकि, विधायक खुर्रम शेर जमान ने कहा कि ईद उल अजहा में जानवरों की कुर्बानी और बारिश के बाद कराची में हालात बदतर हो गए हैं. बीमारियां बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि वह इनसे निपटने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं. सरकार की तरफ से बताया गया कि सूबे में फॉगिंग शुरू करा दी गई है.

Loading...

Check Also

पत्रकारिता निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए : बीके शांतनु भाई

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com