ब्रेकिंग:

वर्ल्ड कप: संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज को 10 रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में किया गया शामिल

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 10 रिजर्व खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो को भी शामिल किया है, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 31 मई को पाकिस्तान से ट्रेंटब्रिज में खेलेगा. पिछले साल अक्टूबर में संन्यास लेने वाले ब्रावो और अक्टूबर 2016 से कोई वनडे नहीं खेलने वाले कीरोन पोलार्ड को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी वेबसाइट पर यह सूची जारी की है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ब्रावो ने आखिरी वनडे अक्टूबर 2014 में खेला था और उन्होंने सितंबर 2016 में टी-20 मैच में आखिरी बार वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था. ब्रावो के कप्तान रहते ही वेस्टइंडीज की टीम 2014 में अपने बोर्ड के साथ मनमुटाव के कारण भारत दौरे के बीच से स्वदेश लौट गई थी. पोलार्ड ने आखिरी वनडे 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में खेला था. उन्होंने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में भारत के खिलाफ टी-20 मैच में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था.

सुनील अंबरीस, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेज, शेन डोरिच, कीमो पॉल, खारी पियरे और रेमंड रीफर भी इस सूची में शामिल हैं. वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप से पहले इंग्लैंड के साउथेम्पटन में 19 से 23 मई के बीच अभ्यास शिविर में भाग ले रही है. इस शिविर में विश्व कप के लिए चुने गए सभी 15 खिलाड़ी भाग लेंगे. आयरलैंड में हाल में समाप्त हुई वनडे त्रिकोणीय सीरीज में खेलने वाले बल्लेबाज सुनील अंबरीस और ऑलराउंडर रेमंड रीफर को कवर के तौर पर शिविर में बुलाया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘अंबरीस हाल में वायरल संक्रमण से उबरने वाले इविन लुईस की जगह जबकि रीफर गेंदबाजी समूह के कवर के रूप में शिविर में मौजूद रहेंगे.’

वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, केमार रोच, डेरेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, साई होप, शेल्डन कॉटरेल, इविन लुईस, शैनन गैब्रियल, कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स, शिमरॉन हेटमेयर, फैबियन एलेन, ओशेन थॉमसन, निकोलस पूरन.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com