
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी को सरकार ने सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। राहुल भट की बेटी की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। वहीँ राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
राहुल भट की हत्या को लेकर उनके परिवारवालों ने हत्या को साजिश करार देकर जांच की मांग की थी। मालूम हो कि बडगाम जिले की चडूरा तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट की आतंकियों ने गुरुवार को दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat