
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार सफलता के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
भूल भुलैया 2 को मिली शानदार सफलता के बाद कई प्रोडक्शन हाउस से उन्हें फिल्मों के ऑफर्स भी आ रहे हैं।इसी बीच कार्तिक को साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस के बाहर देखा गया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से चर्चा हो रही है कि कार्तिक जल्द ही साजिद नाडियाडवाला के किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।
कार्तिक आर्यन की इस वीडियो को फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक , फोटोग्राफर को पोज देते हुए उनका अभिवादन कर रहे हैं।कार्तिक आर्यन जल्द ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म फ्रेंडी में नजर आने वाले हैं।इसके अलावा कार्तिक शहजादा, कैप्टन इंडिया जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat