अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी इस समय अपनी फिल्म मिशन मंगल की सफलता का लुफ्त उठा रही हैं, 15 अगस्त को फिल्म रिलीज के तुरंत बाद कीर्ति लंदन के लिए रवाना हो गयी, ताकि वो वहां अपनी अगली फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग शुरू कर सकें।सूत्रों से पता चला है की कीर्ति कुल्हारी एक महीने के स्केड्यूल के लिए लंदन गयी हैं। कीर्ति अब तक किसी भी फिल्म में ऐसे अवतार में कभी भी नजर नहीं आयी हैं, वो निर्देशक रिभु दास गुप्ता के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं। इससे पहले वो उनके के साथ नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में भी काम कर चुकी हैं, जो 27 सितम्बर को रिलीज की जायगी,
कीर्ति हमेशा अपने हर किरदार को वास्तविक रूप देने में कोई कसार नहीं छोड़ी है, चाहे वो फिल्म उरी के लिए शूटिंग सीखना हो, या फिल्म इंदु सरकार के लिए हकलाना या फिर हर बार अपने लुक पर एक्सपेरिमेंट करना होऔर इस बार वो नो मेकअप लुक में नजर आएंगी ,कीर्ति कुल्हारी ने इंटरव्यू के दौरान कहा, हां मैं द गर्ल ऑन द ट्रैन में बिना मेक अप वाले लुक में नजर आउंगी। मुझे बिना मेकअप के रहना अच्छा लगता है और मैं खुश हूं की मुझे इस फिल्म में मेकअप नहीं करना पड़ेगा। मुझे यकीन है कि मैं फिल्मांकन के हर अनुभव का आनंद लुंगी। इसके अलावा कीर्ति नेटफ्लिक्स की बार्ड ऑफ ब्लड में नजर आएंगी जो सितम्बर में रिलीज होगी, इसके अलावा कीर्ति फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 2 और बताशा में नजर आएंगी जिसमे वे म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat