ब्रेकिंग:

मिंत्रा की एंड ऑफ सीजन सेल आज से शुरू, करिए खरीदारी

ऑनलाइन मार्केटप्लेस मिंत्रा की एंड ऑफ सीज़न सेल आज से शुरू हो गयी है जिसमें 3000 से ज्यादा ब्रांड के उत्पाद पेश किये गये हैं। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि ईओआरएस का 13वां संस्करण 24 दिसंबर तक चलेगा और यह इस 5 दिवसीय सेल में 40 लाख से ज्यादा ग्राहकों के खरीदारी करने की संभावना है।

उसने कहा कि वर्ष के अंत में लगने वाली उसकी यह सबसे बड़ी सेल जिसमें ब्रांड, कलेक्शन, ऑफर आदि सभी में सबसे ‘बड़ा’ संग्रह प्रस्तुत किया गया है। मिंत्रा को इसमें पिछले साल के मुकाबले 65 प्रतिशत ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता डब्लू, नाईक, प्यूमा, एडिडास, यूएसपीए, लेविस, मार्क्स एंड स्पेंसर, रोडस्टर, एचआरएक्स, मैंगो, गैप, यूससीबी, टॉमी हिल्फिगर, बीबा, वेरो मोडा, ओनली, एंड, एचएंडएम, मैक्स, पैंटालूंस, लाईफस्टाईल, मदर केयर, स्मैशबॉक्स और ग्लैमग्लो आदि ब्रांड से अपना पसंदीदा फैशन वियर, एक्सेसरीज़, ब्यूटी उत्पाद, होम डेकोर आदि खरीद सकते हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 20 कर्मचारी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com