
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से सीएनजी के दामों में भी इजाफा देखन को मिल रहा है। बात करें सीएनजी की आज की कीमतों की तो कल के मुकाबले दिल्ली में आज सीएनजी की कीमतों में ढाई रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में आज सीएनजी 69.11 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिल रहा है। बता दें दिल्ली में Indraprastha Gas Ltd (IGL) की तरफ से पिछले कुछ दिनों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए दाम लागू हो चुके हैं।
इसके पहले बुधवार यानी 6 अप्रैल, 2022 को भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। गैस सप्लाई कंपनियों ने प्रति किलोग्राम पर सीएनजी के दाम 2.50 रुपये बढ़ाए थे। 1 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat