
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की मैराथन बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है। इस बैठक में सबसे पहले प्रस्ताव सुरेश खन्ना ने रखा था। इस प्रस्ताव पर भाजपा के सभी 255 विधायकों ने एक सिरे से सहमति जताई।
अब योगी आदित्यनाथ यूपा की 18वीं विधानसभा में मुख्यमंत्री के पद काबिज होंगे। इस महाबैठक में पर्यवेक्षक की भूमिका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवरदास रहे। 255 नवनिर्वाचित विधायक भी इसमें मौजूद रहे। अब योगी सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से सरकार गठन को लेकर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाए रख सकती है। सूत्रों ने बताया कि तकरीबन 46 मंत्री शपथ ले सकते हैं। पार्टी में कई लोगों का मानना है कि बीजेपी श्रीकांत शर्मा को दोबारा मंत्री बनाएगी।
सूत्रों ने कहा कि दो पूर्व अधिकारी असीम अरूण और राजेश्वर सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है। योगी आदित्यनाथ नीत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat