
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बुधवार को लखनऊ पश्चिम भाग द्वारा अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में, श्रीराम लला के 1100 बाल स्वरुप की एक विशाल शोभा यात्रा ऐशबाग रामलीला मैदान से निकाली गयी, जिसमे हजारों की संख्या में बाल, वृद्ध, नर-नारी एवं समाज के प्रत्येक वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । अधिवक्ता उमेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रातः 10 बजे से श्रीराम के बाल स्वरुप में सुजज्जित बालक अपने-अपने नगर क्षेत्र बुद्धेश्वर, दुबग्गा, बालागंज, चौक, मेडिकल कालेज, कैसरबाग, लालबाग, चारबाग, मालवीय नगर से भ्रमण करते हुए 11.30 बजे राम लीला मैदान ऐशबाग में एकत्र होना शुरू हुए । भोजन व जलपान के उपरान्त उपस्थिति जन-समूह को वरिष्ठ समाज सेवी संजय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इसके उपरान्त पुनः सामूहिक रूप से यह यात्रा याहियागंज, रकाबगंज, पाण्डेयगंज, नाका-हिंडोला, राजेन्द्र-नगर होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई । यात्रा में शोभायमान 1100 बाल स्वरुप श्रीराम लला का जगह-जगह स्वागत हुआ। मातओं बहनों ने थाल सजाकर आरती उतारी तथा हर्षोल्लास के साथ प्रसाद वितरण किया। यात्रा में यहियागंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी अनुज, मोहित महाजन, अधिवक्ता राज केशर, समाज-सेवी बलराम, पंकज, हरी कुमार एवं नवज्योति विद्यालय के प्रबंधक विजय राजपूत जी व अन्य गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया । प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat