
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के अरैल इलाके में मुठभेड़ में माफिया मुन्ना बजरंगी व दिलीप मिश्रा गिरोह के कुख्यात शार्प शूटरों को ढेर कर दिया।
एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के अरैल में कल रात करीब डेढ़ बजे सोमेश्वर महादेव मन्दिर कछार वाली रोड पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात दुर्दान्त अपराधी हिस्ट्रीशीटर भदोही वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू और उसका साथी कुख्यात एवं दुर्दान्त अपराधी हिस्ट्रीशीटर अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिण्टू उर्फ डाक्टर साहसिक पुलिस मुठभेड़ में मारे गये।
उनके कब्जे से एक पिस्टल 9 एमएम, 13 जिन्दा एवं खोखा कारतूस 9 एमएम, एक मैगजीन 9 एमएम, एक पिस्टल .30 बोर और एक मैगजीन और नौ कारतूस आदि बरामद किए। उन्होंने बताया कि ये बदमाश करीब डेढ़ दशक से प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी एवं झारखण्ड आदि जगहों में आतंक का पर्याय बने हुए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat