नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अभिनेता अक्षय कुमार ने उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं पर चर्चा की. यह चर्चा जरा हटकर थी. एकदम राजनीति से परे. बातचीत की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि हम 24 घंटे राजनीतिक बातों में उलझे रहते हैं, इस बार हल्की-फुल्की बातें करने का मौका है. बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने एक चुटकुला सुनाया तो जवाब में पीएम मोदी भी नहीं चूके. उन्होंने भी एक चुटकुला सुनाया. चुटकुला सुनाते हुए पीएम मोदी ने कहा-हमारे यहां एक चुटकुला चलता है, एक बार स्टेशन पर एक ट्रेन आयी तो ऊपर लेटे हुए एक यात्री ने पूछा की कौनसा स्टेशन आया है?
तो बताने वाले ने कहा की 4 आना दोगे तो बताऊंगा, वो यात्री बोला भाई बताने की जरुरत नहीं है मैं समझ गया अहमदाबाद आ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है. अक्षय कुमार से बोले कि मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते समय शायद और प्रधानमंत्रियों को ये बेनिफिट नहीं मिला है जो मुझे मिला है वो ये है कि मैं गुजरात का इतने समय तक मुख्यमंत्री रहा और उस पद पर रहते हुए आपको बारीकियों से काम करना पड़ता है,
मुद्दे आपके सामने सीधे आते हैं और उनका समाधान भी आपको सीधा ही करना पडता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान एक वाकया सुनाया. कहा कि हम लोगों की एक इनर सर्कल की मीटिंग थी. अटल जी, आडवाणी जी, राजमाता सिंधिया जी, प्रमोद महाजन जी थे. उसमें सबसे छोटी आयु का मैं था. उसमें ऐसे ही बात छिड़ी कि रिटारटमेंट के बाद क्या करेंगे.मुझे पूछा तो मैंने कहा, मेरे लिए तो बहुत कठिन है. मुझे जो जिम्मेवारी मिलती है, वही करता जाता हूं. मैं समझता हूं कि इससे मुझे प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने में बहुत सहायता मिली. उन्होंने कहा कि जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण किसी ने किसी मिशन में ही लगा रहने वाला है मेरा. मेरे पास इसके सिवाय कोई कौशल ही नहीं है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat