
अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश की राष्ट्रीय राजधानी में फैला कोरोना का वायरस प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो के कार्यालय तक पहुंच चुकी है। खबर है कि पीआईबी के चीफ केएस धतवालिया में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
धतवालिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। हालांकि पीआईबी चीफ के स्वास्थ्य को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार पीआईबी मुखिया हाल ही में कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे।
वह पिछले हफ्ते तक लगातार तमाम बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। खबरों के मुताबिक धतवालिया के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र को सील कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र के बंद रहने तक प्रेस कांफ्रेंस सहित पीआईबी का पूरा कामकाज शास्त्री भवन में किया जाएगा। धतवालिया के संपर्क में आने वाले अधिकारियों, केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य से भी संपर्क साधा जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में भी कोरोना के लक्षण दिखे हैं। रविवार दोपहर से ही केजरीवाल ने अपनी सभी बैठकें रद्द कर खुद को आइसोलेट कर लिया है। खबरों के मुताबिक मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat