
आज मोदी सरकार द्वारा लिए गए एक अहम फैसले नोटबंदी को चार साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस समेत पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस आज मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में विश्वासघात दिवस मना रही है और इसके लिए डिजिटल अभियान चला रही है।
इस मौके पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये क़र्ज़ माफ़ किया जा सके। ग़लतफ़हमी में मत रहिए, ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी।
इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी की घोषणा को राष्ट्रीय त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके प्रधानमंत्री ने पूरे देश को गहरे संकट में डाल दिया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat