काबुल-लखनऊ: अफगानिस्तान के खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए कई धमाकों में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ये धमाके अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में एक हुए। 
रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर एक फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान यह धमाके हुए। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग फुटबॉल मैच देखने उपस्थित थे।
ख़बरों के अनुसार धमाके दो रॉकेटों के कारण हुए जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। नांगरहार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी के मुताबिक स्टेडियम में एक के बाद हुए तीन बम धमाकों में आठ दर्शकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।
इन बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए नांगरहार प्रांत में इस साल हिंसक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। गत सप्ताह राज्य लेखा कायार्लय पर हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat