ब्रेकिंग:

क्या रंग लाएगी उद्धव ठाकरे से शरद पवार की मुलाकात? राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे कई कयास

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की। करीब एक घंटे चली मुलाकात के दौरान पवार ने रयत शिक्षण संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.36 लाख रुपये का चेक ठाकरे को सौंपा।

सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के दो नेताओं के बीच हुई बैठक ने उन मुद्दों के लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है जिन पर चर्चा की गई होगी।

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे भी मुलाकात के दौरान मौजूद थे। पवार ने ठाकरे के सरकारी आवास से निकलने के दौरान मीडिया से बातचीत नहीं की। बाद में पवार ने ट्वीट किया, “ रयत शिक्षण संस्था के अध्यक्ष के रूप में, मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.36 लाख रुपये का चेक सौंपा।” उन्होंने कहा कि संस्था के सभी शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने इस कोष के लिए एक दिन के वेतन का योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, “ मैं उम्मीद करता हूं कि यह कोष कोविड-19 के मामले कम करने के लिए जारी उपायों में मददगार होगा।” प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के पूर्व गृह मंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख के खिलाफ कथित धनशोधन मामले में जांच शुरू करने और इस मामले में शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को तलब करने की पृष्ठिभूमि में यह मुलाकात हुई है।

राकांपा के एक सूत्र ने बताया कि दोनों नेता राज्यपाल के कोटे से राज्य विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों के मनोनयन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सरकार के बीच लंबित नियुक्तियों को लेकर विवाद है।

Loading...

Check Also

हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार सुबह भीषण आग, चार बच्चों समेत 17 लोगों की मृत्यु

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, हैदराबाद : हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com