
अशाेक यादव, लखनऊ। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190.99 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 190 करोड़ 99 लाख 44 हजार 803 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2891 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 18 हजार 604 रह गयी है।
यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 3295 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 86 हजार 628 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 84 करोड़ 29 लाख 44 हजार 795 कोविड परीक्षण किए गये हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat