
अशाेक यादव, लखनऊ। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई एहम प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गयी। कैबिनेट बैठक में मंगलवार को डाटा सेंटर नीति 2021 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। सरकार के अनुसार इससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। आज की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में होमगार्ड को प्रशिक्षण अवधि में 786 रुपये भत्ता देने पर भी निर्णय लिया गया।
बैठक के फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास के लिए भारत सरकार के नेशनल हाईवे और रेलवे के साथ एमओयू किया जाएगा। प्रदेश में 300 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसमें राज्य सरकार का खर्च 10 प्रतिशत होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat