नई दिल्ली: केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का एक दल पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने श्रीनगर पहुंचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के 15 नेताओं के दल को रविवार सुबह पर उमर अब्दुल्ला से मिलेंगे. जबकि इसके बाद फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात होगी. फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात का समय सुबह करीब करीब का है.बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को अपनी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दी गई है. इन दोनों ही नेताओं को हिरासत में रखा गया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रवक्ता मदन मंटू ने अपने बयान ने कहा- “जम्मू-कश्मीर सरकार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दे दी है, जिन्हें हिरासत में रखा गया है.’ आपको बता दें कि दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक दिन पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. राज्य के कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था. जिनमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पीपुल्स क्रांफ्रेंस के चेयरमेन सज्जाद लोन शामिल हैं. मदन मंटू के मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल और पूर्व पार्टी विधायक 6 अक्टूबर को सुबह जम्मू से इंडिगो की उड़ान से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे.’
केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के बाद फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat