नई दिल्ली : कश्मीर नीति को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकवादियों को मौका मिला है और निर्दोष भारतीयों का खून बह रहा है. अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर में किए गये हमले के दो दिन बाद कश्मीर मुद्दे पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कई ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा.
‘निजी लाभ के लिए हुआ भारत का सामरिक नुकसान’
उन्होंने कहा, ‘पीडीपी गठबंधन से मोदी को मिले तात्कालिक लाभ के कारण भारत को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.’ राहुल ने प्रधानमंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि उनके निजी लाभ के कारण भारत को सामरिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और निर्दोष भारतीय लोगों का बलिदान हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘मोदी का निजी लाभ = भारत का सामरिक नुकसान + निर्दोष भारतीय के खून का बलिदान.’
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					