ब्रेकिंग:

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

श्रीनगर। आतंकवाद से प्रभावित साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने वटनार में आतंकियों को घेर रखा है। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है। गोलीबारी के दौरान घायल हुए जवान को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

दरअसल, सुरक्षाबलों को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सुरक्षाबलों ने इसपर अमल करते हुए इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों को नजदीक आते देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।

Loading...

Check Also

दूल्हे की बारात जैसी है सांसदों को विदेश भेजने की कवायद : संजय राउत

सूर्योंदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com