
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मलिहाबाद, लखनऊ : “सफा पब्लिक स्कूल ” मलिहाबाद लखनऊ की ओर से “मतदाता जागरूकता रैली” निकाली गई। हमारा पेट्रोल पंप माल रोड पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अदीबा नदीम ख़ान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया “सफा पब्लिक स्कूल” के “शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र – छात्राओं” ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा और स्लोगन लिखी तख्तियां “वोट डालने बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं”, “बनों देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता”, “करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान”, “लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी” , बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना अबकी बार” जैसे नारे लगाते हुए मलिहाबाद चौराहा पार करते हुए मलिहाबाद तहसील तक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। मलिहाबाद के लोगों ने भी इस रैली का भरपूर समर्थन किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat