भारत की टेलीकॉम मार्केट में डेटा वॉर चल रहा है, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां किफायती डेटा प्लान्स पेश कर रही है। साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी कर रहे है। इस कड़ी में Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए 169 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है, जिससे यूजर्स को फायदा हो सकता है। यह भी माना जा रहा है कि Vodafone जियो के 149 रुपए के डेटा प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइए जानते है इसके डेटा पैक्स के बारे में….
Vodafone Data Plan
Vodafone ने यूजर्स के लिए 169 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इसके साथ ही इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को अनलिमटेड कॉल्स के साथ 1 जीबी डेटा रोजाना दे रही है। इसके साथ ही 100 एसएमएस फ्री दे रही है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इस प्लान में Vodafone ने अनलिमिटेड कॉल्स के लिए लिमिट सेट की है। इसके साथ ही Vodafone ने 250 मिनट रोजाना सेट किए है और साथ ही हर वीक 1000 मिनट दिए है। जब यह लिमिट खत्म हो जाएगी, तो यूजर्स को 1.2 पैसे का भुगतान करना होगा। Vodafone का यह डाटा प्लान जियो के 149 रुपए के डेटा प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है। जियो अपने यूजर्स को प्लान के तहत 1.5 जीबी डेटा रोजाना दे रही है और कुल 42 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ कंपनी यूजर्स को 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है। बता दें कि हाल ही के दिनों में Vodafone ने 6 एक्टिव रिचार्ज पैक लॉन्च किए है, जिसमें 25 रुपए, 35 रुपए, 65 रुपए, 145 रुपए और 245 रुपए शामिल है।
Vodafone ने यूजर्स के लिए पेश किए शानदार डेटा प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat