Breaking News

उरे की सतर्कता टीम ने टिकट दलाली की डिकॉय जांच की, ईसीआरसी कर्मी निलंबित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : नई दिल्ली में तत्काल टिकटों की दलाली को रोकने और टिकटों की अवैध व अनधिकृत बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए, उत्तर रेलवे की सतर्कता टीम ने बृहस्पतिवार 25 मई को सुप्रीम कोर्ट परिसर स्‍थित पीआरएस कार्यालय में एक सफल डिकॉय जांच की ।

24 मई की शाम को, दक्षिणी दिल्ली के यूसुफ सराय / ग्रीन पार्क इलाके में एक नकली ग्राहक ने संदिग्ध एजेंट के साथ 2 यात्रियों के लिए तत्काल टिकट का सौदा किया । जैसा कि संदेह था, एजेंट ने अगली सुबह सुप्रीम कोर्ट में पीआरएस काउंटर पर इस अनुरोध को पास / स्थानांतरित कर दिया । 25 तारीख की सुबह पीआरएस काउंटर पर सतर्कता जांच के दौरान पीआरएस काउंटर पर वही गैर दावेदारी का टिकट पाया गया, रात 12.20 बजे तक टीम टिकट के दावेदार का इंतजार करती रही, लेकिन कोई दावा करने नहीं आया । लिहाजा उत्तर रेलवे की सतर्कता टीम ने टिकट को अपनी कस्टडी में ले लिया और संयुक्त रिपोर्ट बनाकर टीम बड़ौदा हाउस लौट आई ।

इसके अलावा लूप को बंद करने के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ पहुंची सतर्कता टीम ने डिकॉय को लेकर ग्रीन पार्क में संबंधित एजेंटों के साथ संपर्क किया। जब डिकॉय अपने टिकट के लिए एजेंट के पास पहुंचा तो दुकान में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि सतर्कता जांच के कारण टिकट जब्त कर लिया गया है और इसलिए अब इसे सौंपा नहीं जा सकता । इसके तुरंत बाद, आरपीएफ के साथ पहुंचे सतर्कता दल ने उसी दुकान में पहुंचकर सभी संबंधित दस्तावेज और आंकड़े ले लिए । रेलवे एक्ट के तहत संबंधित की गिरफ्तारी / अभियोजन की बाकी प्रक्रिया आरपीएफ ने पूरी की। संबंधित ईसीआरसी अनिल कुमार शर्मा को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

Loading...

Check Also

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लामार्टीनियर ब्यायज कालेज, लखनऊ में 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी ...