सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय ध्वजारोहण के दौरान कार्यालय के वायु सैनिक अधिकारी, एनसीसी अधिकारी, सिविल कर्मचारी तथा भारी संख्या मे एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे । गणतन्त्र दिवस समारोह में एन0सी0सी0 कैडेटस द्वारा देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत तथा काव्य रचनायें प्रस्तुत की गयी तथा देश की आजादी में अपनें प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया !
कार्यक्रम के अन्त मे कमान अधिकारी द्वारा कैडेटों को भारत के र्निमाण मे योगदान देने हेतु आहवान करते हुये सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
समारोह में उपस्थित एन0सी0सी0 कैडेटस, स्टाफ एवम उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।