एसवाईएल को लेकर इनेलो ने फिर से ‘युद्ध’ छेड़ दिया है। शंभू बॉर्डर पर कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं और नेशनल हाइवे पूरी तरह से जाम है।एसवाईएल पर राजनीति गरमाने लगी है। एक तरफ इनेलो आरपार की लड़ाई को अड़ी है, दूसरी ओर पंजाब हरियाणा पुलिस और सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। हजारों की संख्या में इनेलो कार्यकर्ता सवेरे ही हरियाणा-पंजाब बार्डर पर पहुंच गए थे, लेकिन कड़े सुरक्षा प्रबंधों के कारण वह आगे नहीं जा पाए।

पुलिस ने इनेलो कार्यकर्ताओं को बैरियर के पास ही रोक दिया तो वे सभी हाइवे के बीचोंबीच बैठ गए। दूसरी आरे, बॉर्डर पर हरियाणा सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात कर रखी हैं। पंजाब ने भी 30 कंपनियां तैनात की हैं। दोनों राज्यों की बसों को एक-दूसरे की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एडीजीपी हरियाणा आरसी मिश्रा ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर का दौरा करके सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat