Breaking News

प्रधान निदेशालय, रक्षा संपदा, मध्य कमान द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्रधान निदेशालय, रक्षा संपदा, मध्य कमान लखनऊ द्वारा लखनऊ में 9 जगहों पर आज प्रधान निदेशक श्रीमती भावना सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गणमान्य व्यक्तियों तथा आम नागरिकों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। श्रमदान की शुरुआत में गोला बाजार सदर में झाड़ू लगा कर कूड़े को स्वच्छता पात्र में एकत्रित किया गया, जिसका तुरंत निस्तारण वैज्ञानिक विधि द्वारा की गया। इसके पश्चात उत्साह के साथ स्वच्छता का प्रचार प्रसार करते हुए टीम दिलकुशा कोठी और गार्डन पहुंची जहां पर जीओसी-इन-सी मध्य कमान लेफ्टीनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमनि एवीएसएम ,एसएम, वीएसएम के नेतृत्व में भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।

इसके बाद आर्मी कमांडर और प्रधान निदेशक की अगुवाई में टीम गोमती नदी फ्रंट पिपराघाट पर पहुंची यहां नदी के किनारे प्लास्टिक, बोतल, कूड़ा करकट और सभी प्रकार के कचरे को एकत्रित कर छावनी परिषद के संग्रहण वाहनों से ट्रेंचिंग मैदान में ले जा कर निस्तारण किया गया।

प्रधान निदेशक श्रीमती भावना सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी को याद करके की गई। डीईओ एवं सीईओ छावनी परिषद श्रीमति प्रोमिला जायसवाल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। निदेशक एनवी सत्यनारायण, डीएन यादव, पुष्पेंद्र सिंह, उप निदेशक अजय कुमार और उमेश पारीक ने भी श्रमदान कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।

श्रमदान में श्रीमती ज्योति साह मिश्रा, उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, सतवीर सिंह राजू, अध्यक्ष सदर व्यापार मंडल, पूर्व उपाध्यक्ष रतन सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड रूपा देवी, मति सुमन वैश्य, सुनील वैश्य महामंत्री सदर व्यापार मंडल, पूर्व सभासद कैंटोनमेंट बोर्ड रीना जी, पूर्व सभासद छावनी परिषद संजय वैश्य, प्रमोद शर्मा, अशफ़ाक कुरैशी, रंजिता शर्मा एवम अमित शुक्ला ने विशेष योगदान किया।

प्रधान निदेशक द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया और छावनी क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। श्रमदानियो की सुरक्षा के लिए दस्ताने, मास्क और जल की समुचित व्यवस्था छावनी परिषद द्वारा सुनिश्चित की गई। प्रधान निदेशालय की निगरानी में सभी 25 भारतीय छावनी क्षेत्रों में श्रमदान कार्यक्रम पूरे जोश के साथ आयोजित किए गए।

Loading...

Check Also

सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल द्वारा छात्रों के लिए पूल पार्टी का आयोजन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा ...