Breaking News

चंडीगढ़ से सांतरागाछी के लिए आज 25 मई को चलेगी स्‍पेशल रेलगाड़ी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, चंडीगढ़ से सांतरागाछी के लिए बृहस्पतिवार 25 मई को स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04528 का संचालन निम्नानुसार करेगी :-

04528 चंडीगढ़ – सांतरागाछी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.05.2023 को चंडीगढ़ से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी !

उपरोक्त जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला कैंट,यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं०, गया, नेताजी सुभाष चंद बोस जं० गोमोह , पुरुलिया , टाटानगर, तथा खड़गपुर जं० स्टेशनों पर ठहरेगी ।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...