Breaking News

जम्मू तवी – वाराणसी के बीच चलेगी स्‍पेशल रेलगाड़ी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, जम्मू तवी-वाराणसी के बीच स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04662/04661 एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन निम्नानुसार करेगी :-

04662 जम्मू तवी-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी शुक्रवार 26 मई को जम्मू तवी से रात्रि 11.20 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन शनिवार रात्रि 10.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04661 वाराणसी- जम्मू तवी स्पेशल रविवार 28 मई को वाराणसी से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार सुबह 09.15 बजे जम्मू तवी पहूँचेगी|

उपरोक्त जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे ठहरेगी ।

Loading...

Check Also

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लामार्टीनियर ब्यायज कालेज, लखनऊ में 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी ...