ब्रेकिंग:

Pro Kabaddi दबंग दिल्ली vs यू मुंबा: रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग 2017 में 27 अगस्त को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 1 अंक से जीत दर्ज की। जोन-A में इस वक्त दिल्ली 7 में से 5 मैच हारकर सबसे आखिरी स्थान पर है। वहीं मुंबा 8 में से 3 मैच जीतकर पांचवें पायदान पर। बता दें कि इससे पहले 26 अगस्त को पुणेरी पलटन के खिलाफ खेले गए मैच में यू-मुंबा को दूसरी बार घर में हार का सामना करना पड़ा था। पुणे ने मुंबई को 26-24 से मात दी। दूसरे हाफ में अच्छी वापसी करते हुए इस लीग में पुणे ने दूसरी बार मुंबई को मात दी थी।

-दिल्ली ने 1 प्वाइंट से जीता मैच।

 

दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख
यू मुंबा :
रेडर- दर्शन काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव
डिफेंडर – सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, सुरेंद्र सिंह
ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्ट्रोक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, योंग जू ओके, अनूप कुमार

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com