Breaking News

मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सीकर आगमन पर एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत

राजेश कुमार शर्मा, जयपुर : राजस्थान के नगरीय व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सीकर आगमन पर सीकर शहर के कल्याण सर्किल पर एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास के व्हाट्स एप मैसेज के अनुसार मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सीकर आगमन पर सरगोठ सीमा से लेकर रिंगस, पलसाना, रानोली, गोरिया, मलकेड़ा, बायपास तिराहा, गोकुलपुरा चौराहा, बस डिपो, बजरंग कांटा सहित कल्याण सर्किल पर पहुंचने पर सैकड़ो अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास सहित वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश सोनी ,एडवोकेट जगदीश गिठाला, एडवोकेट सत्यनारायण सिखवाल, एडवोकेट महेंद्रपाल सिंह राठौड़, एडवोकेट सांवरमल बिजानिया, एडवोकेट निर्मल शर्मा, एडवोकेट हरीश शर्मा, एडवोकेट भवानी सिंह जेठी, एडवोकेट भानुप्रताप यादव, एडवोकेट राहुल पारीक, एडवोकेट रामस्वरूप खीचड़, एडवोकेट धर्मेंद्र कुड़ी ,एडवोकेट उमेश जांगिड़, एडवोकेट गिरधारी लाल बाजिया, एडवोकेट महेंद्र ,एडवोकेट रोहिताश सिंह शेखावत, एडवोकेट देवीलाल कुमावत, एडवोकेट रवि शर्मा, एडवोकेट सुभाष, एडवोकेट बजरंग सिंह बिजारनिया, एडवोकेट नरेश पारिक, एडवोकेट हरीश देरकाबास, एडवोकेट भोजराज सिंह शेखावत, एडवोकेट रणजीत कुमावत, एडवोकेट राकेश पारीक, एडवोकेट अशोक पवार, एडवोकेट भगवान सिंह सिंहासन, एडवोकेट रतन मुंडवाड़ा, राघवेंद्र सैनी, राजेंद्र मुंड, मुंशी सुभाष चंद्र सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

‘मानवत मर्डर्स’ रिलीज से पहले, अशुतोष गोवारिकर ने डीएसपी कुलकर्णी के परिवार को सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय सिनेमा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अशुतोष गोवारिकर, जिन्होंने ...